Monday, 3 November 2014

कविता न॰ 3

कविता न॰ 3


    क्यू.सी. का जब से सिलसिला शुरू हुआ है,
    संस्थान में  सबका चेहरा खिला हुआ है।
    पहाड़ सी लगती थी समस्यायें सभी,
    अब क्यू.सी. रूपी निदान मिला हुआ है।
    क्यू.सी. का जब से .............
    इस सिलसिले को जन्म जन्मान्तर तक ले जायेगें ।
    संस्थान को प्रयासो से अपने नं0-1 हम बनायेगे ,
    खुशी से गीत गायेगें ज्यूं  मनमीत मिला हुआ है ।
    क्यू.सी. का जब से .............

स्लोगन

क्वालिटी सर्किल की गरिमा देखो , सबमें  विश्वास बढाता है।

    अंधकार को दूर भगाकर, नयी रोशनी लाता है ।।
 
 यदि आप इसी प्रकार के और स्लोगन चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे


No comments:

Post a Comment

Free apps

Free apps
नि:शुल्क एप्स