कविता न॰ 4
क्यू0सी0 में आकर मेरा जीवन बदल गया। पहले मैं
एक वर्कर था अब इंसान बन गया।।
क्यू0सी0 में आकर मेरा.....
महसूस करके देखो तो दोस्तों , हर दुर्बल आज
बलवान बन गया।
क्यू0सी0 में आकर मेरा......
अपने और पराये की खाई मिट गई , अब तो हर आदमी
में भगवान मिल गया।
क्यू0सी0 में आकर मेरा......
दीवानगी अपनी कुछ इस तरह बढी़ ,
शरीर मेरा बीणा मन क्यू0सी0 तान बन गया।
क्यू0सी0 में आकर मेरा जीवन
बदल गया।
पहले मैं एक वर्कर था अब इंसान बन गया।।
स्लोगन
क्वालिटी सर्किल से उद्योग जगत में नयी क्रांति
आयी है।
समस्याओं का समाधान
हुआ, विकास ने
गति पायी है।।
यदि आप इसी प्रकार के और स्लोगन चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे
No comments:
Post a Comment